Toyota ने लांच किया Innova Crysta का Limited Edition, कीमत है 17.18 लाख रुपए

Webdunia
शनिवार, 23 अक्टूबर 2021 (18:28 IST)
Toyota ने फिर से कई नए फीचर्स के साथ इसका लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। फीचर्स की बात करें तो बड़ी डिस्प्ले, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, 16 कलर डोर एज लाइटिंग भी है। इसमें दूसरी रॉ में बैठे लोगों की सुविधा के लिए वायरलेस चार्जिंग भी उपलब्ध है। 
 
इंजन की बात करें तो इसमें 2.7 लीटर पेट्रोल और 2.4 लीटर डीजल यूनिट के साथ मैन्युअल/ऑटोमैटिक ऑप्शन दोनों के साथ उपलब्ध हैं। Innova Crysta पेट्रोल के लिए कीमतें लगभग 17.18 लाख और डीजल के लिए 18.99 लाख रुपए से शुरू होती हैं। 
 
यह Hyundai Alcazar और Mahindra XUV700 जैसी कारों की जवाब में उतारी गई गई है। लुक की बात करें तो इसे मौजूदा क्रेटा से अलग लुक दिया गया है। रियर स्टाइल के साथ साइड व्यू समान रहता है। नए ग्रिल/हेडलैम्प्स के साथ-साथ बड़ा फॉग लैम एनक्लोजर के साथ फ्रंट बंपर भी नया है। नए अलॉय व्हील भी देखे जा सकते हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख