जेएलआर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा कि हम भारत की पहली लक्जरी एसयूवी कन्वर्टिबल को पेश कर काफी रोमांचित महसूस कर रहे हैं। यह हमारे लैंड रोवर परिवार में एक और विस्तार है। कंपनी ने बयान में कहा कि नए मॉडल में आल टेरेन प्रोग्रेस कंट्रोल (एटीपीसी) प्रणाली लगी है जिससे ड्राइवर चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में स्थिर गति को कायम रख सकता है। इसके अलावा इसमें सराउंड कैमरा प्रणाली भी है। इससे वाहन से 360 डिग्री का दृश्य देखा जा सकता है।