नए फीचर्स के साथ नए अवतार में जगुआर एफएक्स एयरो स्पोर्ट

गुरुवार, 2 जुलाई 2015 (14:55 IST)
टाटा मोटर्स की लग्जरी कार इकाई जगुआर ने अपनी लोकप्रिय कार ‘जगुआर एक्सएफ’ को नए अवतार में ‘जगुआर एक्सएफ एयरो-स्पोर्ट’ के नाम से लांच किया। 
इसकी मुंबई में एक्स शोरूम कीमत (ऑक्ट्रॉय छोड़कर) 52 लाख रुपये है और यह देश भर में कंपनी के 21 ऑथराइज्ड रिटेल शोरूम में उपलब्ध है। कंपनी ने बताया कि इसका विशेष एडिशन वेरिएंट 2.2 लीटर क्षमता वाले डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। 

(Photo Courtesy : www.jaguar.in)
अगले पन्ने पर, कार के बेहतरीन फीचर्स....
 

कंपनी ने बताया कि इसका विशेष एडिशन वेरिएंट 2.2 लीटर क्षमता वाले डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। कार 3500 आरपीएम पर 140 किलोवॉट बिजली पैदा कर सकती है और 2000 आरपीएम पर इसका अधिकतम टॉर्क 450 न्यूटन मीटर होगा। 
इसके बाहरी फीचरों में भी बदलाव किए गए हैं और लग्जरी सलून को बेहतर बनाया गया है। जगुआर लैंड रोवर इंडिया के अध्यक्ष रोहित सूरी ने एक्सएफ एयरो स्पोर्ट की लांचिंग के मौके पर कहा कि यह जगुआर लग्जरी स्पोर्ट्स सलून की चाह रखने वाले युवा ग्राहकों को पहले से ज्यादा लुभाएगी।
 
पहले से मौजूद टच स्क्रीन, नेविगेशन सिस्टम, धूप से बचाव आदि के अलावा नई कार में रियर स्पॉयलर, आर. स्टाइल का साइड सिल, स्पोर्ट स्टाइल में सामने का बंपर आदि दिए गए हैं जो इसके बाह्यावरण को आकर्षक रूप देते हैं।  यह कार ध्रवीय सफेद, विशुद्ध काले, सेफायर आसमानी और ओडिसी लाल रंगों में उपलब्ध है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें