कावासाकी बजाज ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी मोस्ट अवेटेड बाइक काबासाकी बजाज निंजा z250 को लांच कर दिया है। हाई-एंड बाइकिंग सैगमेंट को टारगेट करती हुई यह बाइक इंडिया में 2.99 लाख रुपए में उपलब्ध होगी। इस बाइक का लुक z800 जैसा ही है। इसका लुक यंग जनरेशन को बहुत पसंद आएगा।
अगले पन्ने पर, मस्क्यूलर लुक...