किया मोटर्स की भारत में धमाकेदार इंट्री, ऑटो एक्सपो में पेश की एसयूवी एसपी

संदीपसिंह सिसोदिया

बुधवार, 7 फ़रवरी 2018 (10:15 IST)
हुंडई की स्वामित्व वाली कंपनी किया ने भारत में इंट्री करते हुए अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी एसपी को ऑटो एक्सपो 2018 में दुनिया के सामने पेश किया। इस कार को पेश करते हुए किया ने भारतीय कार बाजार में कदम रख लिया। किया ने जनवरी में किया कॉन्सेप्ट एसपी की झलक दिखाई थी। इस कार की टक्कर भारतीय कार मार्केट में मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और टाटा नेक्सन से होगी।
भारतीय ट्रैफिक को देखते हुए इस कार में सैफ्टी का खासा ख्याल रखा गया है। इसके कार के सुरक्षा फीचर्स आपकी ड्राइविंग को और भी डाइनॉमिक बनाएंगे। कार में ट्वीन फ्रंड एयरबैग्स, ट्वीन साइड एयरबैग्स हैं। इसके साथ ही कार में सीट बैल्ट रिमाइंडर वॉनिंग भी है। कार में 7 इंच का टच स्क्रीन सेटेलाइट नेविगेशन है, साथ ही संगीत के शौकीनों के लिए इसमें 6 स्पीकर्स ऑडियो सिस्टम है। इंटीरियर की बात करें तो कार में इसका खासा ध्यान रखा गया है।
 
सेफ्टी के लिए कार में रखे गए हैं ये फीसर्च- 
कार में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) ब्रेक एसिस्ट 
- इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल
- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल एंड व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम) 
- ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी)  
- हिल स्टार्ट एसिस्ट कंट्रोल 
- इंटेलिजेंट स्टॉप एंड गो 
- गियर शिफ्ट इंटीगेटर 
- रिवसिंग कैमरा सिस्टम विथ डायनॉमिक गाइडलाइन के साथ 
 
कार की सुरक्षा के लिए भी खास फीचर्स हैं- 
- एंटी थैफ्ट अलार्म सिस्टम
- लॉकिंग व्हील्स नट्‍स 
- स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉकिंग डोर 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी