ऑस्ट्रेलियन बाइक निर्माता कंपनी KTM ने अपनी नई बाइक KTM 790 Duke को भारत में लांच कर दिया है। भारत में इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 8,63,945 रुपए रखी गई है। (सभी फोटो : गिरीश श्रीवास्तव)
कर्व वाले रास्ते पर भी बाइक बैलेंस जबरदस्त है। कंपनी के अनुसार बाइक में में 799सीसी, 8 वॉल्व और डीओएचसी इंजन है, जो 87एनएम का टॉर्क पैदा करता है और 105 एचपी का पावर जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि KTM 709 Duke में स्पोर्ट, स्ट्रीट, रेन और ट्रैक चार राइड मोड हैं।
KTM फिलहाल इस बाइक को देश के नौ शहरों- मुंबई, पुणे, सूरत, दिल्ली, कोलकाता, गुवाहाटी, बेंगलुरू, हैदराबाद और चेन्नई में बेचा जाएगा। कंपनी का कहना है कि इन शहरों के बाद फेज वाइज अप्रैल 2020 तक 30 और शहरों में KTM 790 Duke को ब्रिकी के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।