Land Rover Defender 110 को यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

Webdunia
गुरुवार, 10 दिसंबर 2020 (18:00 IST)
नई दिल्ली। जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की नई एसयूवी डिफेंडर को वाहन सुरक्षा रेटिंग एजेंसी ‘यूरो एनसीएपी’ से 5 सितारा रेटिंग मिली है। टाटा समूह की कंपनी ने यह जानकारी दी।
ALSO READ: Maruti Suzuki : जनवरी 2021 से मारुति बढ़ाएगी कारों के दाम, जानिए कार निर्माता कंपनी ने क्यों लिया यह फैसला
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह लैंड रोवर का सबसे अधिक क्षमतावान और टिकाऊ मॉडल है। डिफेंडर को हालिया परीक्षण के दौरान सर्वोच्च पांच सितारा सुरक्षा रेटिंग मिली है।
 
कंपनी ने कहा कि डिफेंडर को सुरक्षित बनाने के लिए मजबूत एल्युमीनियम ढांचे का निर्माण किया गया है। इसमें आकस्मिक स्थिति में ब्रेक लगाने, लेन में ड्राइविंग के लिए मदद करने और पीछे से टक्कर लगने को लेकर सचेत करने वाली प्रणाली लगाई गई है।
ALSO READ: JP Nadda के काफिले पर हुए हमले पर बोले गृह मंत्री शाह, बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए जनता को जवाब देना होगा
डिफेंडर में कंपनी ने 6 एयरबैग दिए हैं। वाहन को बच्चों और व्यस्कों की सुरक्षा श्रेणी में 85 प्रतिशत सुरक्षित, सुरक्षा के लिए मदद करने वाली प्रौद्योगिकी के मामले में 79 प्रतिशत और सड़क पर बेतरतीब चलने वाले लोगों से बचाव करने की श्रेणी में 71 प्रतिशत सुरक्षित माना गया है। इस तरह वाहन को कुल पांच सितारा रेटिंग मिली है।
ALSO READ: CRPF कांस्टेबल का अर्जुन अवॉर्डी खजान सिंह पर रेप का आरोप, विभाग करेगा मामले की पड़ताल
जेएलआर के कार्यकारी निदेशक (उत्पाद इंजीनियरिंग) निक रोजर्स ने कहा कि हमने जिस पल से डिफेंडर को विकसित करना शुरू किया था हम तभी से इसे चालक और सड़क पर अन्य लोगों के लिए सुरक्षित बनाने के लिए जुझारू थे। जेएलआर ने इस वाहन को इसी साल अक्टूबर में भारतीय बाजार में पेश किया था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख