Lockdown : ऑडी इंडिया ने शुरू की ऑनलाइन बिक्री

Webdunia
सोमवार, 11 मई 2020 (16:26 IST)
नई दिल्ली। महंगी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी ऑडी ने भारत में ऑनलाइन बिक्री शुरू की है। इससे ग्राहक कोविड-19 की रोकथाम के लिये जारी लॉकडाउन (बंद) के दौरान अपने घर से ही गाड़ी की बुकिंग कर सकेंगे।
 
कंपनी ने सोमवार को बताया कि उसके अपने देशभर के डीलर नेटवर्क को इस ऑनलाइन मंच के साथ जोड़ दिया है। इसके माध्यम से ग्राहक घर बैठे न सिर्फ कार की बुकिंग कर सकते हैं बल्कि अपनी कार की सर्विस बुकिंग भी करा सकते हैं।
 
कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रमुख बलबीरसिंह ढिल्लन ने कहा कि कंपनी ग्राहकों के लिए भविष्य की प्रौद्योगिकी को पेश करने में हमेशा आगे रही है। कंपनी के देशभर में अभी कुल 36 बिक्री केंद्र हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख