मारुति ने बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच की स्विफ्ट, डिजायर
मंगलवार, 24 नवंबर 2015 (21:00 IST)
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने मंगलवार को कहा कि वह स्विफ्ट और डिजायर के सस्ते संस्करण सहित सभी संस्करणों में डुअल एयरबैग एवं एंटी-लॉक ब्रेकिंग प्रणाली (एबीएस) के विकल्प की पेशकश करेगी।
कंपनी ने वैकल्पिक पैकेज के साथ स्विफ्ट हैचबैक पेश की जिसकी कीमत 4.9 लाख रुपए और 6.43 लाख रुपए के बीच है, जबकि अतिरिक्त खूबियों के साथ डिजायर 5.4 लाख रुपए और 7.06 लाख रुपए के बीच उपलब्ध होगी।
मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक आरएस कलसी ने एक बयान में कहा कि चालक और सह-चालक को एयरबैग और एबीएस की पेशकश स्विफ्ट एवं डिजायर के सभी संस्करणों में उपलब्ध होगी। इससे ग्राहकों के बीच इन मॉडलों की लोकप्रियता और बढ़ेगी। (भाषा)