Maruti की इन कारों पर बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है एक्सचेंज बोनस, 95 हजार तक की छूट....
शनिवार, 22 दिसंबर 2018 (09:56 IST)
अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बिलकुल सही समय है। कार कंपनियां अपने मॉडल्स पर डिस्काउंट और बोनस दे रही हैं। कंपनियों की तरफ से दिए जा रहे ये ऑफर इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि 1 जनवरी 2019 से ज्यादातर कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों के दामों को बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं। देश के अलग-अलग शहरों में डिस्काउंट और ऑफर्स की शर्तें अलग-अलग हो सकती हैं। जानते हैं मारुति अपनी कौनसी कारों पर दे रही हैं डिस्काउंट और जबर्दस्त बोनस।
मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल कार ऑल्टो 800 पर कंपनी की तरफ से 75,100 रुपए का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। मारुति की तरफ से दिया जा रहा यह डिस्काउंट 20 हजार रुपए के एक्सचेंज बोनस सहित दिया जा रहा है यानी इसमें 55,100 रुपए का डिस्काउंट और 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस है।
मारुति की पसंदीदा हैचबैक कार वैगनआर पर 70,100 रुपए तक का डिस्काउंट 25,000 रुपए एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इस तरह आपको दोनों मिलाकर कुल 95,100 रुपए का फायदा होगा।
मारुति अपनी बेस्ट सेलिंग सेडान कार डिजायर पर साल के आखिर में 90,100 रुपए तक का ऑफर मिल रहा है। पेट्रोल वेरिएंट पर 45,100 रुपएडिस्काउंट और 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस है, वहीं डीजल वेरिएंट पर 60,100 रुपए का डिस्काउंट और 30 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस शामिल है।
स्विफ्ट पर कंपनी की तरफ से 70,100 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यह पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर अलग-अलग दिया जा रहा है। पेट्रोल वेरिएंट पर 40,100 रुपए का डिस्काउंट और 15,000 रुपए एक्सचेंज बोनस है, वहीं डीजल वेरिएंट की बात करें तो 50,100 रुपये का डिस्काउंट और 20,000 रुपए एक्सचेंज बोनस मिलेगा।
ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस मारुति सेलेरियो पर कुल मिलाकर 95,100 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यदि आप इसे खरीदते हैं तो आपको 70,100 रुपए का डिस्काउंट और 25,000 रुपए एक्सचेंज बोनस मिलेगा।