महंगी हुईं मारुति की कारें, 10 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी...

गुरुवार, 10 जनवरी 2019 (15:35 IST)
नई दिल्ली। वाहन विनिर्माण में इस्तेमाल होने वाले कच्चा माल के महंगा होने और ऊंचे विनिमय दर से पड़ने वाले प्रभाव के कारण से यात्री कार वर्ग की देश की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपने विभिन्न मॉडलों के दाम में 10 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी की है।
 
कंपनी ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में यह बढ़ोतरी की गई है। बढ़ी हुई कीमतें आज से ही प्रभावी हो गई हैं।
 
मारुति ने यह खुलासा नहीं किया है कि किन-किन मॉडलों के दाम बढ़ाए गए हैं। कंपनी ने कहा कि विभिन्न मॉडलों के दिल्ली में एक्स शोरूम दाम 10 हजार रुपए तक बढ़ाए गए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी