इग्निस का उत्पादन कंपनी के हरियाणा के गुड़गांव स्थित संयंत्र में किया जाएगा। इस पर 950 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है। इसकी बुकिंग जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू कर दी गई थी। अब तक छ: हजार से ज्यादा कारें बुक हो चुकी हैं। इसे कंपनी के नेक्सा शोरूमों के जरिए बेचा जाएगा। कंपनी ने बताया कि जल्द इसकी आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी तथा मांग के हिसाब से उत्पादन में बढ़ोतरी की जाएगी।