मारुति ने लांच की इग्निस, ये हैं खास फीचर्स

शुक्रवार, 13 जनवरी 2017 (17:47 IST)
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपनी पहली अर्बन कॉम्पैक्ट कार इग्निस की लांचिंग की। यह पेट्रोल तथा डीजल दोनों इंजनों के साथ विभिन्न संस्करणों में पेश की गई है जिनकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 4.59 लाख से 7.80 लाख रुपए तक होगी।
ये हैं फीचर्स : कंपनी ने बताया कि डीजल संस्करण 26.89 किलोमीटर प्रति लीटर का तथा पेट्रोल संस्करण 20.89 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। इसे पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर पेश किया गया है तथा इसके 98.5 प्रतिशत पुर्जे देसी हैं।
 
इग्निस का उत्पादन कंपनी के हरियाणा के गुड़गांव स्थित संयंत्र में किया जाएगा। इस पर 950 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है। इसकी बुकिंग जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू कर दी गई थी। अब तक छ: हजार से ज्यादा कारें बुक हो चुकी हैं। इसे कंपनी के नेक्सा शोरूमों के जरिए बेचा जाएगा। कंपनी ने बताया कि जल्द इसकी आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी तथा मांग के हिसाब से उत्पादन में बढ़ोतरी की जाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें