नई दिल्ली। देश की प्रमुख कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने विभिन्न मॉडलों के दाम 20,000 रुपए तक बढ़ाने की घोषणा की। हाल में पेश काम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा की कीमत 20,000 रुपए जबकि नए प्रीमियम हैचबैक बलेनो का दाम 10,000 रुपए तक बढ़ाए गए हैं।
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि चुनिंदा रेंज में कीमत वृद्धि 1,500 से 5,000 रुपए के बीच की गई है। वृद्धि आज से प्रभाव में आ गई है।