नई Maruti WagonR पुराने मॉडल की तरह टॉल बॉय डिजाइन में ही आई है, लेकिन इसके एक्सटीरियर से इंटीरियर में बड़े बदलाव किए गए हैं। Maruti WagonR को सुजुकी के नए हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। इस कारण कार पहले से बड़ी, हल्की, सुरक्षित और ज्यादा आरामदायक है।
एक्सटीरियर की बात करें तो Maruti WagonR के फ्रंट में रैक्टैंगुलर ग्रिल दी गई है, जिससे फ्रंट काफी शानदार दिख रहा है। इसमें ड्यूल-स्प्लिट हेडलैम्प्स हैं, जो पुराने मॉडल से बड़े और स्टाइलिश हैं। ग्रिल में बैज के साथ क्रोम स्ट्रिप है। इंटीग्रेटेड टर्न लाइट्स के साथ आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स दिए गए हैं।
Maruti WagonR दो इंजन ऑप्शन में लॉन्च की गई है। इसमें एक स्विफ्ट वाला K-सीरीज 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है, जो 83hp का पावर और 113Nm टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा पुरानी वैगनआर मॉडल वाला 1.0-लीटर इंजन है, जो 67hp का पावर और 90 Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (AGS) से लैस हैं।
इसमें Wagon R 1.0 LXi की (दिल्ली एक्सशोरूम) कीमत 4.19 लाख रुपए, Wagon R 1.0 VXi की कीमत 4.69 लाख रुपए, Wagon R 1.0 VXi AMT की कीमत 5.16 लाख रुपए, Wagon R 1.2 VXi की कीमत 4.89 लाख रुपए, Wagon R 1.2 VXi AMT की कीमत 5.36 लाख रुपए, Wagon R 1.2 ZXi की कीमत 5.22 लाख रुपए, Wagon R 1.2 ZXi AMT की 5.69 लाख रुपए होगी।