कंपनी के बिक्री एवं विपणन विभाग के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक आरएस कलसी ने नई बलेनो को पेश करते हुए कहा कि कंपनी ने हमेशा ग्राहकों की रुचि का ध्यान रखा है। बलेनो नए अवतार में अपने वर्ग में और मजबूत पहचान बनाएगी। प्रीमियम हैचबैक वर्ग में बलेनो ने अपना स्थान बनाया और 38 माह में ही 5 लाख की बिक्री का आंकड़ा पार किया।
सुरक्षा के लिहाज से बलेनो के नए अवतार में ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, डुअल एयरबैग्स, सीट बेल्ट्स, गति चेतावनी प्रणाली और रीयर पार्किंग सेंसर फीचर्स स्टैंडर्ड जैसी अन्य सुविधाएं हैं। बलेनो के नए अवतार में इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल इंजन 1.2 लीटर और डीजल 1.3 लीटर वाला है। दोनों इंजन 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन वाले हैं। पेट्रोल इंजन में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी है। (वार्ता)