नई विटारा ब्रेजा मार्केट में उतार सकती है। पहले इसे पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा उसके बाद ये डीजल इंजन के साथ भी लॉन्च की जाएगी। मारुति D22 कोडनेम वाली कार में भी डीजल इंजन का यूज कर सकती है। ये कार टोयोटा और मारुति के सहयोग से बनाई जाएगी। इसमें एसयूवी, क्रॉसओवर और एमपीवी शामिल हैं।
मारुति सुजुकी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में 3 नए मॉडल मार्केट में उतारेगी। ये मॉडल्स सब 4 मीटर कैटेगरी में लॉन्च हो सकते हैं। कंपनी अपनी लोकप्रिय कार विटारा ब्रेजा का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल 2022 में लांच कर सकती है। साथ ही कंपनी नई कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर भी लेकर आ रही है। टाटा नेक्सॉन की टक्कर वाला यह क्रॉसओवर कार बलेनो प्लेटफॉर्म पर आधारित है।