बुधवार को 5 दिन स्थिर रहने के बाद दोनों ईंधन के दाम बढ़े थे। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल का दाम रिकॉर्ड भाव से मात्र दो पैसे कम 91.32 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। यहां पेट्रोल का रिकॉर्ड भाव चार अक्टूबर 2018 को 91.34 रुपए प्रति लीटर था। दिल्ली में आज 84.70 रुपए और डीजल 74.88 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहा।