Wagon R प्लेटफॉर्म पर मारुति की नई कॉम्पैक्ट MUV!

सोमवार, 24 नवंबर 2014 (13:04 IST)
यदि आप मल्टी यूटिलिटी व्हीकल याने एमयूवी लेना चाहते हैं तो आपके लिए एक और विकल्प आने वाला है। जी हां, मारुति सुजुकी अर्टिगा के बाद एक नई सब कॉम्पैक्ट मल्टी-युटिलिटी व्हीकल (MUV) लॉन्च करने का प्लान बना रही है। कंपनी इसके जरिए भारतीय कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट में मजबूत पकड़ बनाना चाहती है। 
Maruti Suzuki XA Alfa
उल्लेखनीय है कि मारुति ने ही पहली बार कॉम्पैक्ट सिडान का कांसेप्ट वाली स्विफ्ट डिजायर नेक्ट जेन भारतीय कार बाजार में उतार कर तहलका मचा दिया था। डिजायर नेक्स्ट को मिली सफलता के उतारने वाली अब इस सेगमेंट में हुंडई, होंडा और टोयोटा से मारुति को कड़ा मुकाबला मिल रहा है। मारुति सुजुकी इस सब कॉम्पैक्ट मल्टी-युटिलिटी व्हीकल को अपने लोकप्रिय मॉडल वैगन आर के प्लेटफॉर्म पर बना रहा है। इसके अलावा भी कंपनी अपने नए हैचबैक मॉडल YRA पर तेजी से काम कर रही है जो अगले साल सितंबर तक आने की उम्मीद है।  
 
सूत्रों के अनुसार मारुति अपनी नई कार 2016 के फेस्टिव सीजन में लॉन्च करेगी। मारुति की नई कॉम्पैक्ट एमयूवी का कोड नेम YJC है। इसे खासतौर पर इंडिया के लिए डेवलप किया जा रहा है। इसे मारुति की एमयूवी अर्टिगा सेगमेंट के तहत लॉन्च किया जाएगा। मारुति का मकसद ऐसा नया सेगमेंट बनाना है जो हैचबैक और क्रॉसओवर व्हीकल्स के बीच फिट हो सके। कंपनी के प्रवक्ता ने इस मामले पर कुछ भी बताने से बचते हुए कहा कि कंपनी के पॉलिसी के तहत वह फ्यूचर प्रोजेक्ट्स पर कुछ बता नहीं सकते।

वेबदुनिया पर पढ़ें