मारुति सुजुकी की थोक बिक्री में हुई 7 प्रतिशत की वृद्धि, बढ़कर 1,60,529 इकाई हुईं

सोमवार, 1 मई 2023 (15:05 IST)
Maruti Suzuki:  नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने सोमवार को बताया कि अप्रैल में उसकी कुल थोक बिक्री 7 प्रतिशत बढ़कर 1,60,529 इकाई रही। मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने एक बयान में कहा कि उसने अप्रैल 2022 में डीलरों को 1,50,661 इकाइयां भेजीं। कंपनी की घरेलू बिक्री अप्रैल 2023 में सालाना आधार पर 9 प्रतिशत बढ़कर 1,43,558 इकाई हो गई।
 
ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री सालाना आधार पर 18 प्रतिशत घटकर 14,110 इकाई रह गई। हालांकि कॉम्पैक्ट खंड में बिक्री 27 प्रतिशत बढ़कर 74,935 इकाई हो गई। इस खंड में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसी गाड़ियां शामिल हैं।
 
एमएसआई ने कहा कि ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और एर्टिगा जैसे उपयोगिता वाहनों की बिक्री 8 प्रतिशत बढ़कर 36,754 इकाई हो गई। हालांकि निर्यात पिछले साल अप्रैल में 18,413 इकाइयों की तुलना में 8 प्रतिशत घटकर 16,971 इकाई रह गया।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी