मर्सिडीज-बेंज की लग्जरी कारें भी अगले महीने से हो जाएंगी महंगी, कीमत में होगा इजाफा

Webdunia
बुधवार, 13 दिसंबर 2023 (16:47 IST)
Mercedes-Benz  : जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज कच्चे माल, जिंस और लॉजिस्टिक्स की बढ़ती लागत को आंशिक रूप से कम करने के लिए नए साल यानी 1 जनवरी से भारत में चुनिंदा मॉडल की कीमतों में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी।
 
कीमतों में बढ़ोतरी सी-क्लास के लिए 60,000 रुपए से लेकर जीएलएस एसयूवी के लिए 2.6 लाख रुपए और 'टॉप-एंड' आयातित मर्सिडीज-मेबैक एस 680 के लिए 3.4 लाख रुपए तक होगी। 
 
मर्सिडीज-बेंज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर ने कहा कि बढ़ती लागत की भरपाई करने और लाभदायक कारोबारी संचालन तथा मूल्य स्थिति को बनाए रखने के लिए चुनिंदा मॉडल की कीमतें मामूली रूप से बढ़ाई जाएंगी।
 
उन्होंने कहा कि हम इस वृद्धि का अधिकतर भार खुद उठाएंगे, लेकिन इसका कुछ भार बाजार पर भी डाला जाएगा। 
 
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ए-क्लास सेडान से लेकर एसयूवी जी63 एएमजी तक बेचती है। कंपनी के विभिन्न मॉडल की कीमत 46 लाख रुपए से 3.4 करोड़ रुपए तक है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख