धमाल मचाने आ रही है ऑटोमैटिक नैनो

बुधवार, 25 मार्च 2015 (16:19 IST)
नई दिल्ली। टाटा मोटर्स दुनिया की सबसे सस्ती कार नैनो का ऑटोमेटिक वैरिएंट लांच करने वाली है। नैनो ऑटोमेटिक वैरिएंट का नाम नैनो ट्विस्ट एएमटी होगा। टाटा इसकी टेस्टिंग कर रही है।

इस कार को गुजरात के सानंद में विकसित किया गया है। इसमें वही इंजन है जो नैनो में लगा है, लेकिन यह कार पांच गीयर वाली होगी।
नई नैनो में होंगी ये खूबियां...

इसमें 624 सीसी का एमपीएफआई इंजन है जो 37बीएचपी की ताकत पैदा करेगा। कंपनी इस कार को नए रंग-रूप में पेश करेगी और इसका हेडलैंप भी अलग तरह का होगा। इसमें फॉग लैंप भी लगाए जाएंगे। इसके आगे-पीछे के बंपर अलग तरह के होंगे।

यह कार सामान्य नैनो से महज 40,000  रुपए ज्यादा की कीमत पर उपलब्ध होगी। व्यस्त यातायात वाले इलाके के लिए यह कार बेहतरीन होगी। इसकी माइलेज भी नैनो की तरह ही होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें