निसान ने लांच किया टेरानो का स्पेशल एडिशन, कीमत 13.13 लाख रुपए

शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2014 (15:38 IST)
नई दिल्ली। जापानी कार निर्माता कंपनी निसान ने मध्यम श्रेणी के बहुउद्देश्यीय वाहन टेरानो का विशेष संस्करण पेश किया। दिल्ली एक्स शो-रूम में इसकी कीमत 13,13,725 रुपए रखी गई है। कंपनी ने एक साल पहले इस वाहन का संस्करण पेश किया था। यह कंपनी के भारतीय परिचालन की पहली सालगिरह पर पेश किया गया है।

कंपनी ने बताया कि टेरानो के विशेष संस्करण में सुविधा के लिए कई नए फीचर लगाए गए हैं और इसे अधिक आकषर्क बनाने के लिए इसकी अंदरुनी और बाहरी साज-सज्जा को बेहतर बनाया गया है।

निसान इंडिया परिचाल के अध्यक्ष गुइलामे सिकार्ड ने कहा कि टेरानो की सफलता के उत्साह में इसका सालाना संस्करण पेश किया गया है। हमें पूरा विश्वास है कि हमारे उपभोक्ता इस अद्‍भुत संस्करण को जरूर पसंद करेंगे। इससे उन्हें वाहन का ज्यादा अच्छा अनुभव मिलेगा। उल्लेखनीय है कि टेरानो 12,83,645 रुपए और 13,13,725 रुपए के दो विकल्पों में मौजूद है। कंपनी ने बताया कि पूरे देश में टेरानो के ‘सालगिरह संस्करण’ की कुल 450 इकाइयां बेची जाएंगी। (भाषा)

(Photo courtesy : Nissan website)

वेबदुनिया पर पढ़ें