लग्जरी कारें बनाने वाली मशहूर कंपनी पोर्श ने बुधवार को मुंबई में 911 रेंज 2017 लांच कर दी। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.42 करोड़ रुपए से शुरू होती है, जबकि टॉप रेंज टर्बो एस कैब्रियोले 2.81 करोड़ रुपए की आएगी।
2017 पोर्श 911 रेंज का परफॉर्मेंस मौजूदा मॉडल के मुकाबले बेहतर बनाया गया है। इसमें नया फोर प्वांइंट एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, प्रोजेक्टर हेडलैंप, नया बंपर और बड़ा एयर इनटेक लगाया गया है। इंटीरियर में भी कई नई चीजें शामिल की गई हैं। मसलन कम्यूनिकेशन मैनेजमेंट सिस्टम के साथ 7-इंच इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले और एपल कार प्ले की सुविधा।