Porsche ने लॉन्च की 718 स्पाइडर, 718 केमैन जीटी 4 मॉडल, रफ्तार 300 किलोमीटर प्रतिघंटे से ज्यादा

Webdunia
मंगलवार, 18 अगस्त 2020 (16:27 IST)
लक्जरी स्पोर्ट्स कार कंपनी पॉर्श (Porsche) ने भारतीय बाजार में 718 स्पाइडर और 718 केमैन जीटी4 मॉडल उतारे हैं। इन दोनों मॉडलों की शोरूम कीमत क्रमश: 1.59 करोड़ रुपए और 1.63 करोड़ रुपए है।

फीचर्स की बात करें तो इन मॉडल्स में नया 420 पीएस 6 सिलेंडर का इंजन लगा है। यह छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है।  कंपनी ने कहा है कि जीटी4 पॉर्श का प्रवेश स्तर का जीटी मॉडल है।
 
पॉर्श इंडिया के बिक्री प्रमुख अशीष कौल ने कहा कि 718 केमैन जीटी4 और 718 स्पाइडर ड्राइविंग वाले मॉडल हैं। ये उन लोगों के लिए बेहतरीन स्पोर्ट्स कार्स हैं जो सीमाओं के पार जाकर रेसिंग करना चाहते हैं। 
केमैन जीटी4 की अधिकतम गति सीमा 304 किलोमीटर प्रति घंटे की है। स्पाइडर की अधिकतम स्पीड 301 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। दोनों मॉडल 4.4 सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकते हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख