कंपनी के मुताबिक कार 25.17 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेड देखी। क्विड में 799 सीसी तीन सिलेंडरों वाला पेट्रोल इंजन लगा है। क्विड का मुकाबला मारुति सुजुकी और हुंडई से होगा। माइलेज पर कंपनी का कहना है कि इस सेगमेंट की कारों से क्विड आगे होगी। कार में रैनो के ट्रेडमार्क डिजाइन वाली ग्रिल, रेक्टेंगुलर हेडलैंप लगे हैं।