पिछले साल देश में रेनो का बाजार दो प्रतिशत से थोड़ा ही अधिक था और इसने इस साल 9 अप्रैल को लॉजी के साथ एमपीवी खंड में प्रवेश किया है। इनमें एंटी-लॉक ब्रेक, ब्रेक एसिस्ट, डायवर और यात्रियों के लिए एयरबैग, पीछे वायपर और डीफागर, पीछे पार्किंग का सेंसर, पीछे देखने का कैमरा, सेट्रल लाकिंग, पॉवर स्टीयरिंग और पॉवर विंडो शामिल है। (भाषा)