रेनो इंडिया ऑपरेशंस के क्षेत्रीय सीईओ (मुख्य कार्यपालक) तथा प्रबंध निदेशक सुमीत साहनी ने एक बयान में कहा कि लॉजी विश्व संस्करण का विनिर्माण 25 आंतरिक एवं बाह्य बदलाव के साथ किया गया है। यह 85 पीएस (करीब 85 हॉर्स पॉवर) और 110 पीएस इंजन क्षमता वाले संस्करणों में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत क्रमश: 9.74 लाख रुपए और 10.40 लाख रुपए है।