Renault-Nissan साथ मिलकर मचाएंगी भारतीय ऑटो बाजार में धमाल, 6 नई गाड़ियां पेश करने की तैयारी, 2000 लोगों को मिलेगी नौकरी
रेनो (Renault) और निसान (Nissan) ने भारत में एक साथ मिलकर वाहन निर्माण, शोध एवं विकास आदि पर आगे भी काम करते रहने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए 5300 करोड़ रुपए की लागत से 2 इलेक्ट्रिक वाहन सहित कुल 6 नई कारें विकसित करने की घोषणा की है। दोनों कंपनियों ने यहां जारी संयुक्त बयान में कहा कि भारत के लिए दीर्घकालिक रणनीति बनाई गई है जिसमें कार्बन न्यूट्रल विनिर्माण की ओर बढ़ाना भी शामिल है।
रेनो निसान सेंटर को अंतरराष्ट्रीय निर्यात हब बनाने के उद्देश्य से चेन्नई स्थित संयंत्र में 6 नई कारें तैयार की जायेगी जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में उपलब्ध होगी। इसमें इलेक्ट्रिक वाहन के दो मॉडल भी शामिल है। उसने कहा कि इस निवेश से Renault-Nissan टेक्नॉलाजी एंड बिजनेस सेंटर चेन्नई में 2000 नए रोजगार सृजित होंगे। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma