Retail sales of electric vehicles: भारत में पिछले वित्त वर्ष के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicles) की खुदरा बिक्री सभी खंडों में बढ़ी है। इस दौरान यात्री और दोपहिया वाहनों सहित सभी तरह के इलेक्ट्रिक वाहनों का पंजीकरण (registration) तेजी से बढ़ा। वाहन डीलरों के संगठन फाडा (FADA) ने नई दिल्ली में यह जानकारी दी है।
इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की कुल बिक्री 91 प्रतिशत बढ़ी: इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की कुल बिक्री 2023-24 में सालाना आधार पर 91 प्रतिशत बढ़कर 90,996 इकाई हो गई, जो 2022-23 में 47,551 इकाई थी। टाटा मोटर्स ने बीते वित्त वर्ष में 64,217 इकाइयों के पंजीकरण के साथ इस क्षेत्र का नेतृत्व किया। यह आंकड़ा 2022-23 की 38,728 इकाइयों से 66 प्रतिशत अधिक है।
दोपहिया वाहनों का पंजीकरण 9.47 लाख इकाई हुआ : दूसरी ओर 2023-24 में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का पंजीकरण 30 प्रतिशत बढ़कर 9.47 लाख इकाई हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 7.28 लाख इकाई था। इस खंड में ओला इलेक्ट्रिक 3.29 लाख इकाइयों की खुदरा बिक्री के साथ सबसे आगे रही। इसके बाद टीवीएस मोटर कंपनी 1.82 लाख इकाइयों के साथ दूसरे स्थान पर रही।
इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 56 प्रतिशत बढ़ी : समीक्षाधीन अवधि में इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 56 प्रतिशत बढ़कर 6.32 लाख इकाई हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 4.04 लाख इकाई थी। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि ये आंकड़े इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर तेजी से बदलाव को रेखांकित करते हैं।(भाषा)