रोल्स रॉयस नया मॉडल पेश करेगी

गुरुवार, 12 फ़रवरी 2015 (18:20 IST)
चेन्नई। अल्ट्रा लग्जरी कार बनाने वाली रोल्स-रॉयस मोटर कार्स लिमिटेड एक नया कन्वर्टीबल मॉडल शीघ्र ही पेश करेगी। कंपनी के महाप्रबंधक (एशिया-प्रशांत) स्वेन जे रिटर ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने एक और कन्वर्टिबल पेश करने की घोषणा की है। हमने यह नहीं कहा कि यह  क्या होगा

लेकिन हम यह वाहन शीघ्र ही पेश करेंगे। रिटर घोस्ट श्रृंखला-2 को दक्षिण भारत में  औपचारिक रूप से पेश करने आए थे।

इसकी कीमत 4.50 करोड़ रुपए है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने घोस्ट श्रृंखला 2009 में भारत में पेश की थी। घोस्ट श्रृंखला-2 का  उत्पादन पिछले साल शुरू हुआ था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें