कार कंपनी स्कोडा एक दमदार और शानदार एसयूवी लाने वाली है, जो पेट्रोल या डीजल नहीं बल्कि बैटरी से दौड़ेगी। कंपनी ने इस एसयूवी पर काम शुरू कर दिया है। इसे फॉक्सवेगन के एमईबी बैटरी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा।
ये भी संकेत मिलते हैं कि स्कोडा ब्रांड के अलावा फॉक्सवेगन भी आने वाले वक्त में प्रीमियम और हाई परफॉर्मेंस देने वाली इलेक्ट्रिक कारों की रेंज ला सकती है। मौजूदा कारों में इलेक्ट्रिक मॉड्यूल जोड़कर उन्हें हाईब्रिड बनाने के बजाए कंपनी पूरी तरह से नई ई-कारों की रेंज तैयार करने पर भी तेज़ी से काम कर रही है।