इसकी खास बात है इसका फ्रेम जिक्सर जैसा दिखता है। अलॉय व्हील और टायर्स रेग्युलर मॉडल जैसे ही हैं। इंट्रूडर में बड़ा मस्कुलर फ्यूल टैंक, बड़ा प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, आरामदायक राइडिंग पॉजिशन और पीछे एलईडी टेललाइट्स हैं। अगर कीमत की बात की जाए दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 98,340 रुपए के रखी गई है।
एसएमआईपीएल के प्रबंध निदेशक सातोशी उचिता ने इस अवसर पर कहा कि भारत उनके लिए महत्वपूर्ण बाजार है जहां वह हर साल कम से दो नये उत्पाद उतारेगी। इसी प्रतिबद्धता के तहत क्रूजर खंड में इंट्रूडर को यहां पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि इंटरूडर में एबीएस व एसईपी इंजन जैसे अनेक आधुनिक व नए फीचर शामिल हैं। एसएमआईपीएल के कार्यकारी उपाध्यक्ष संजीव राजशेखरन ने कहा भारत में क्रूजर खंड बीते कुछ साल में तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस नयी पेशकश के साथ कंपनी बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर सकेगी।