नई जनरेशन की- जेन एक्स नैनो’ कीमत 2.89 लाख रुपए

मंगलवार, 19 मई 2015 (15:47 IST)
मुंबई। टाटा मोटर्स ने अपनी लखटकिया कार नैनो का नई पीढ़ी वाला संस्करण ‘जेन एक्स नैनो’ पेश किया। दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 2.89 लाख रुपए तक है।
कंपनी ने कहा कि कंपनी की नई ‘जेन एक्स नैनो’ को उन्नत तकनीक और नए फीचर के साथ पेश किया गया है। यह कार से देशभर में कंपनी के 450 आउटलेट्स में उपलब्ध होगी।  जेन एक्स नैनो की शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपए है, जबकि मैनुअल ट्रांसमिशन वाली एक्सई संस्करण की कीमत 2.49 लाख रखी गई है।
 
इससे पहले कंपनी ने ऑटोमोटिव मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) वाले दो संस्करण एक्सएमए और एक्सटीए पेश किए थे। एक्सएमए संस्करण की कीमत 2.69 लाख रखी गई थी। इसे 15 अगस्त 2015 से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया था।

कंपनी के अध्यक्ष (कार वाहन खंड) मयंक पारीक ने कहा कि नैनो जैसी कार बनाने के नवोन्मेष कार्य और बेहतरीन अभियंता कारणों से भारत दुनिया के नक्शे पर आ गया है।  अगले पन्ने पर, जानिए खास फीचर्स...
 

नई डिजाइन : नई नैनो को इंफिनिटी मोटिफ डिजाइन थीम पर बनाई गई है। इसमें स्माइली फ्रंट ग्रिल, ब्लैक कलर स्कीम के साथ टाटा लोगो तथा स्मोक्ड हैंडलैंप दिए गए हैं जो इसे पहले वाले मॉडल से ज्यादा आकर्षक बनाते हैं।
खुलने वाला बूट कंपार्टमेंट : टाटा नैनो जेनेक्स की सबसे बड़ी खूबी है कि इसमें पीछे की तरफ खुलने वाला डोर यानी खुलने वाला बूट कंपार्टमेंट दिया गया है। इससे पहले आए सभी वर्जन्स में यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी।
 
ऑटोमैटिक वेरियंट : नई नैनो में इसमें मेनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ-साथ ईजी ड्राइव के लिए ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम वेरियंट भी दिए गए हैं।
 
अगले पन्ने पर, नैनो में पहली बार आए ये फीचर्स... 

स्पोर्ट मोड क्रीप फंक्शन : ऐसा पहली बार हुआ है जब नैनो कार में यह फंक्शन दिया गया है। यह फंक्शन हैवी ट्रैफिक में काफी मददगार होता है। स्पोर्ट मोड क्रीप फंक्शन के तहत कार बिना एक्सेलेटर का प्रयोग किए धीरे-धीरे आगे बढ़ती रहती है। कार को रोकने के लिए बस ब्रेक का इस्तेमाल करना पड़ता है।
और भी हैं खूबियां :  ब्लूटुथ, यूएसबी कनेक्टिविटी, सेंट्रल माउंटेड ऑटोमेटेड लॉकिंग, पावर स्टीयरिंग, बेस्ट इन क्लास एसी तथा 110 लीटर का यूजेबल कार्गो स्पेस दिया गया है।
अगले पन्ने पर, कितना देती है... 

नई नैनो जेनेक्स में 624 सीसी का दो सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 38 बीएचपी का टॉप पावर तथा 51 एनएम का टॉप टॉर्क जनरेट करती है।
माइलेज : नई नैनो जेनेक्स का माइलेज 21.9 किलोमीटर प्रतिलीटर का है। इसमें 24 लीटर का ईधन टैंक दिया गया है जिसे एकबार फुल कराने पर यह 500 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है।
 
कीमत और वेरियंट्स : कंपनी ने नई नैनो जेनएक्स को 7 नए कलर्स में उतारा है। नई टाटा नैनो में फीचर्स के अनुसार 4 वेरियंट्स की च्वॉयस दी गई है। इनमें एक्सई बेसिक मॉडल है जिसकी शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपए रखी गई है, जबकि एक्सटी टॉप एंड वेरियंट जिसे 2.49 लाख रुपए की कीमत में उतारा गया है। टाटा नैनो जेनेक्स ऑटोमेटिक में एक्सएमए तथा एक्सटीए इन दों वेरियंट्स दिए गए है इनकी कीमत कीमत क्रमश: 2.69 लाख रुपए तथा 2.99 लाख रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है।
अगले पन्ने, मिलेगा यह खास ऑफर...

टाटा नैनो जेनेक्स लेने वाले ग्राहकों के लिए कंपनी ने शानदार ऑफर भी जारी किया है। यह ऑफर उन ग्राहकों के लिए जिनके पास पहले नैनो कार है तथा जेनेक्स से उसें रिप्लेस करना चाहते हैं।
ऐसे ग्राहकों को कंपनी की ओर उनकी कार की बेस्ट प्राइस देने के साथ-साथ 20 हजार रुपए का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इसके कंपनी की ओर से इस कार के प्रत्येक वेरियंट के लए 4 साल अथवा 60000 किलोमीटर तक की वॉरंटी दी जा रही है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें