कंपनी के मुताबिक हालांकि कीमतों में वृद्धि अलग-अलग मॉडल और संस्करण के अनुसार भिन्न होगी, लेकिन यह कर्मिशियल की पूरी सीरीज पर यह वृद्धि लागू होगी। व्हीकल बनाने वाली कंपनी ने अपने एक बयान में बताया कि बढ़ी हुई लागत का ज्यादातर भार टाटा मोटर्स खुद पर ले रही है, लेकिन कुल लागत में तेजी से बढ़ोतरी हो जाने के कारण कंपनी को वाहनों की कीमतों में न्यूनतम वृद्धि करना पड़ रही है।
कैलेंडर ईयर 2023 में टाटा मोटर्स की कॉमर्शियल व्हीकल्स के कीमतों में बढ़ोतरी किए जाने का यह पहला फैसला होगा। इससे पहले वाहन बनाने वाली कंपनी ने साल 2022 के जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर के महीने में कर्मिशियल व्हीकल्स की कीमतों में भारी बढ़ोतरी करने का फैसला कर चुकी है।