Tata Motors Price Hike : 1 जुलाई से महंगे होंगे टाटा के कमर्शियल वाहन, जानिए क्यों बढ़ रही है कीमत

बुधवार, 19 जून 2024 (18:42 IST)
Tata Motors to hike prices of commercial vehicles : टाटा समूह की कंपनी टाटा मोटर्स ने 1 जुलाई से अपने कर्मिशियल वाहन  की कीमत में 2 प्रतिशत की वृद्धि करने की बुधवार को घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि कीमतों में यह वृद्धि कमोडिटी की बढ़ती कीमतों के प्रभाव को कम करने के लिए की गई है। यह व्यावसायिक वाहनों की पूरी रेंज पर लागू होगी और अलग-अलग मॉडल और वैरिएंट के अनुसार अलग-अलग होगी।

टाटा मोटर्स भारत में व्यावसायिक वाहनों के मामले में अग्रणी कंपनी है और यात्री वाहनों के बाजार में शीर्ष तीन में शुमार है। कंपनी ने कहा है कि जिंस कीमतों में बढ़ोतरी के मद्देनजर यह फैसला करना पड़ा है।
ALSO READ: धोनी लवर्स के लिए Citroen C3 Aircross Dhoni Edition लॉन्च, कीमत 11.82 लाख
तीसरी बार हो रही है बढ़ोतरी : इस वर्ष की शुरुआत में 150 अरब अमेरिकी डॉलर वाले टाटा समूह का हिस्सा, टाटा मोटर्स लिमिटेड ने उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की वजह से 1 अप्रैल, 2024 से कीमतों में दो प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की थी। टाटा मोटर्स देश की प्रमुख वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता कंपनी है। 
 
यह ट्रक, बस और दूसरी कॉमर्शियल गाड़ियों का विनिर्माण करती है। टाटा मोटर्स की तरफ से इस साल कमर्शियल व्हीकल की कीमतों में की गई यह तीसरी बढ़ोतरी है। ऑटोमेकर ने पहली बार 1 जनवरी से कमर्शियल व्हीकल की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। इनपुट एजेंसियां

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी