टाटा मोटर्स ने अपनी कार zica का नाम बदलने की घोषणा कर दी है। टाटा की यह शानदार हैचबैक कार अब Tiago के रूप में दुनियाभर में अपनी पहचान बनाएगी। टाटा ने अपनी इस कार के नाम बदलने को लेकर कैंपेन चलाया था। इसके तहत ब्रांड के फॉलोअर्स कार का नया नाम चुन सकते थे। कैंपेन के तहत तीन नामों- Tiago, Civet और Adore को चुना गया था। इसमें Tiago को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं।
क्यों बदला नाम : दुनिया के कई देशों में Zika वायरस तेजी से फैल रहा था। इस बीमारी से कई लोग पीड़ित हो रहे हैं। अपनी कार का नाम इस वायरस से मिलने से टाटा ने अपनी कार का नाम बदलने का फैसला किया था। टाटा मोटर्स ने बयान जारी कर कहा था कि कार का नाम बदलने का ऐलान सही दिशा में उठाया गया कदम है, क्योंकि कई देशों में इस नाम का वायरस फैला है। इस कारण कंपनी को परेशानी हो रही है।
मार्च में हो सकती है लांच : कंपनी ने कहा कि वह मार्च से पहले इसे लांच कर सकती है। वह कार के रेग्युलेटरी रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई करने पर काम रही है। टाटा की इस कार को लेकर बाजार में काफी उत्सुकता देखी जा रही थी। टाटा की यह नए और शानदार फीचर्स के साथ बाजार में आएगी। कार की कीमत 3.5 लाख से 5 लाख रुपए के बीच होगी। कंपनी ने बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर लिओनेल मैस्सी से इस कार का प्रमोशन दुनियाभर में करवाया है। (एजेंसियां)