नई दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने नई कोरोला एलटिस सेडान बाजार में उतारी। दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत 15.87 लाख से 19.91 लाख रुपए है।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि नई कोरोला एलटिस दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी। कार के पेट्रोल संस्करण की कीमत दिल्ली शोरूम में 15.87 लाख से 19.91 लाख रुपए होगी, वहीं डीजल संस्करण की कीमत 17.36 लाख से 19.05 लाख रुपए होगी। (भाषा)