कंपनी की यह मोटरसाइकिल उन्नत इलेक्ट्रानिक फ्यूल इग्निशन, इरिडियम स्पार्क प्लग जैसी कई खूबियों से युक्त है और इसमें 21 लीटर की टंकी लगी है। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के कार्यकारी निदेशक पवन गोयनका ने एक बयान में कहा कि इसे कंपनी के भीतर ही विकसित किया गया है और इसकी डिजाइन वैश्विक उत्पादों के समकक्ष है। (भाषा)