टाटा की नैनो होगी 9000 रुपए महँगी

शनिवार, 30 अक्टूबर 2010 (17:10 IST)
टाटा मोटर्स ने बढ़ती लागत की भरपाई के लिए अपनी छोटी कार नैनो की कीमत एक नवंबर से करीब 9000 रुपए बढ़ाने की घोषणा की है।

यह दूसरी बार है जब कंपनी नैनो की कीमत बढ़ाने जा रही है। इससे पहले, जुलाई में टाटा मोटर्स ने नैनो की कीमत तीन से चार प्रतिशत बढ़ाई थी। अलग.अलग माडलों के दाम 3700 रुपए से 6894 रुपए के बीच बढ़ाए गए थे।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि टाटा मोटर्स नैनो की कीमत में मामूली बढ़ोतरी करने जा रही है जो एक नवंबर से प्रभावी होगी। कीमत में औसतन करीब 9000 रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी जो अलग-अलग शहरों में विभिन्न माडलों पर निर्भर करेगा।

संपर्क करने पर कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि बढ़ी हुई कीमतें केवल उन्हीं कारों पर उपलब्ध होंगी जो खुली बिक्री और नयी बुकिंग के जरिए खरीदी जा रही हैं। कंपनी ने फिलहाल केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में नैनो की खुली बिक्री करने की घोषणा की है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें