पोलो के दाम 2.9 प्रतिशत बढ़े

गुरुवार, 16 दिसंबर 2010 (18:27 IST)
कार निर्माता कंपनी वॉक्सवैगन ने बढ़ती लागत का हवाला देते हुए भारत में अपनी काम्पैक्ट कार पोलो के दाम 2.9 प्रतिशत बढ़ा दिए है। नयी कीमतें पहली जनवरी से लागू होंगी।

कंपनी ने बयान में कहा है कि एक जनवरी से लोकप्रिय कार पोलो की कीमत में 2.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। बयान में कहा गया है कि 31 दिसंबर तक बुकिंग कराने वालों को बढ़ी हुई कीमत नहीं देनी होगी।

बढ़ी हुई कीमतों के बारे में फौक्सवैगन समूह के भारत में विपणन निदेशक निरज गर्ग ने कहा कि हम गत कई महीनों से साधनों की लागत में बढोतरी से जूझ रहे हैं और इसका बोझ अपने ऊपर रखने की पूरी कोशिश की गई लेकिन हमने अपने गुणवता को बरकरार रखने के लिए हम कीमतों में बढोतरी करेंगे। कंपनी ने भारत में इसी साल मार्च में पोलो कार पेश की दिल्ली में इसकी कीमत 6.16 लाख रुपए है।

हुंदै मोटर इंडिया और जनरल मोटर्स पहले ही कार की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुके हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें