यामाहा की दो नई बाइक

रविवार, 12 दिसंबर 2010 (16:21 IST)
भारतीय बाजार में अपनी पैठ मजबूत बनाने के इरादे के साथ यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने दो नई बाइक 'एफजेड वन' और 'एसजेड आर' घरेलू बाजार में पेश की।

दिल्ली में 'एफजेड वन' की एक्स शोरूम कीमत 8 लाख 70 हजार और 'एसजेड आर' की कीमत 55 हजार रुपए रखी गई है। एफजेड 998 सीसी और एसजेड आर 153 सीसी क्षमता वाली बाइक है।

एफजेड वन पूरी तरह से एक स्पोर्ट बाइक है जिस पर तेज रफ्तार का बेहतरीन लुत्फ उठाया जा सकता है वहीं दूसरी और एसजेड आर स्टाइलिश लुक वाली बाइक है जिसमें सवार को रफ्तार के साथ ही आरामदायक सवारी का अनुभव मिलेगा।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिरोयूकी सुजुकी ने नई बाइक लांच करने के मौके पर कहा 'भारतीय बाजार में सुबरबाइक और 150 सीसी वाली बाइक को मिली सफलता को देखते हुए हमने ये दोनों नई बाइक उतारने का फैसला लिया।

कंपनी ग्राहकों को विश्वस्तरीय गुणवत्ता वाले उत्पाद मुहैया कराने के अपने वायदे पर कायम है। एफजेड वन ब्लैक और व्हाइट दो रंगों में उपलब्ध है जबकि एसजेड आर क्वालिटी ब्लैक, क्वालिटी रेड और क्वालिटी ब्ल्यू रंगों में उपलब्ध है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें