नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली यामाहा मोटर इंडिया सेल्स प्राइवेट लि. ने 149 सीसी की मोटरसाइकिल फेजर एफआई बुधवार को पेश की। दिल्ली में शो-रूम पर इसकी कीमत 83,850 रुपए है।
कंपनी ने बयान में यह जानकारी दी। नया मॉडल को ईंधन दक्ष बनाया गया है। अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने के तहत कंपनी ने हाल ही में एफजेड श्रृंखला के तहत एफजेड संस्करण 2.0 तथा एफजेड-एस संस्करण 2.0 पेश किया है।