सलमान-परिणीति ने लांच की सुजुकी बाइक और स्कूटर

GS

सुजुकी ने अपने नई बाइक और स्कूटर को लांच किया। सलमान खान सुजुकी के ब्रांड एम्बेसडर हैं और परिणीति को हाल ही जापान कंपनी ने अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। इन दोनों ने कंपनी की नई बाइक और स्कूटर को लांच किया।

अगले पन्ने पर, क्या है खास इस स्कूटर में...


GS

गिक्सर और लेट्‍स स्कूटर को सलमान और परिणीति ने लांच किया। गिक्सर 150 सीसी की बाइक है और एलईटी (एस) स्कूटर 110 सीसी स्कूटर है। गिक्सर की डिजाइन सुजुकी जीएसएक्स 1000आर जैसी नजर आती है और ये युवाओं को बेहद पसंद आएगी।

अगले पन्ने पर, और शानदार फीचर्स...


GS

चार रंगों में आने वाली गिक्सर चार कलर्स में आएगी। 1 सिलेंडर वाली यह बाइक 4 स्ट्रोक है। इसके पॉवर आउटपुट के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है।

अगले पन्ने पर, क्या है बाइक और स्कूटर की कीमत...



GS

सुजुकी का लेट्‍स स्कूटर एक सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड और 2 वॉल्वो इंजन है जो 8.7 बीएपी की क्षमता देते हैं। इसके रियर व्हील्स सीटीवी ट्रासंमिशन वाले हैं और फ्रंट व्हील टेलीस्कोपिक सपेंशन से युक्त है। स्कूटर के दामों का खुलासा दिल्ली में होने वाली ऑटो एक्सपो में किया जाएगा। गिक्सर के लिए अभी युवाओं को इंतजार करना पड़ेगा। इसके दामों की घोषणा मई और जून में हो सकती है और जुलाई से यह शोरुम्स पर उपलब्ध रहेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें