होंडा की लक्जरी एकॉर्ड लांच

होंडा सिएल कार्स इंडिया (एचएससीआई) ने सोमवार को अपनी लक्जरी कार एकॉर्ड का एक नया संस्करण पेश किया। इसकी कीमत 19.60 लाख से 25.41 लाख के बीच है।

कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नकाशी नगाई ने एक बयान में कहा कि कंपनी भारत में अब तक कुल 25000 एकॉर्ड कारें बेच चुकी है।

कंपनी ने अपनी आठवीं पीढ़ी की कार एकॉर्ड को भारत में मई 2008 में लांच किया था। इसकी इंजन क्षमता 2400 सीसी एवं 3500 सीसी की है। इसकी नई पेशकश में भी 2400 सीसी एवं 3500 सीसी के दो विकल्प है। इनकी कीमत क्रमश: 19.60-20.36 लाख एवं 25.41 लाख रुपए के बीच है।

उल्लेखनीय है कि यह कंपनी जापानी वाहन निर्माता होंडा और सिएल समूह का संयुक्त उद्यम है। इस संयुक्त उद्यम ने देश में करीब 1620 करोड़ रुपए का निवेश किया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें