क्या होगा खास बीएमडब्ल्यू एक्स 1 अपग्रेडेड मॉडल में

Webdunia
शनिवार, 9 फ़रवरी 2013 (14:18 IST)
जर्मनी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू की भारत की इकाई ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने एसयूवी कॉम्पेक्ट कार एक्स 1 का अपग्रेडेट मॉडल 14 फरवरी को भारतीय बाजार में उतारेगी। बीएमडब्ल्यू एक्स 1 को भारतीयों द्वारा बेहद पसंद किया गया था।


PR

बीएमडब्ल्यू एक्स 1 इंडियन प्रीमियम कार मार्केट के टॉप सेलिंग मॉडलों में से एक है। कंपनी के अनुसार इसकी लांचिग के लिए प्रेम दिवस 'वेलेंटाइन डे' से बेहतर कोई दिन नहीं हो सकता। एक्स 1 के बेहतरीन फीचर्स ने कार प्रेमियों को लुभाया था।

इस बार बीएमडब्ल्यू को आकर्षक फीचर्स के साथ लांच किया जाएगा। इस बार इसके फ्रंट लुक को बेहद आकर्षक बनाया गया है। इसके अलावा इस हैडलैम्प्स को भी रीडिजाइन किया गया है। इसके साथ एक्स 1 के नए मॉडल में इंटीरियर में भी बदलाव किए गए हैं।

PR

एक्स 1 का यह मॉडल इं‍डो‍नेशिया में लांच हो चुका है। खबरों के अनुसार भारतीय कार मार्केट में इस कम कीमत में पेश किया जाएगा। एक्स 1 पेट्रोल और डीजल दोनों वैरियंट में लांच की जाएगी। इस कार में यह 2.0 लीटर पेट्रोल में 111 बीएचपी का इंजन लगा होगा और जबकि डीजल में इस मॉडल में 150 बीएचपी का इंजन होगा। बीएमडब्ल्यू का सीथा मुकाबला ऑडी की क्यू वन और मसर्डीज बेंज से है। ( फोटो सौजन्य : बीएमडब्ल्यू इंडिया डॉट कॉम)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सभी देखें

नवीनतम