कावासाकी और बजाज ने अपना 2012 मॉडल भारत में लांच कर दिया है। 4.99 लाख रु. की यह बाइक जल्द ही ग्राहकों को मिलना शुरू हो जाएगी।
650 सीसी सिलेंडर स्टाइलिश लुक में आई है। इसके बॉडी स्ट्रक्चर को रीडिजाइन किया गया है। नई निंजा की इग्निशन की स्लॉट इसके फ्यूल टैंक के ऊपर है। इस बाइक का फ्यूल टैंक थोड़ा सा बड़ा है और बैटरी अधिक कॉम्पैक्ट है। गाड़ी का फ्यूल टैंक 17 लीटर का है और इसका माइलेज लगभग 42 किमी है।
208 किलोग्राम की इस बाइक में 71 बीचपी का इंजिन है और 6 गियर हैं। 200 किमी अधिकतम गति सीमा है। 160 किमी की गति पकड़ने में यह मात्र 12.06 सेकंड लेती है।
सीट्स और कूशनिंग वर्क पर बहुत ध्यान दिया गया है। भारत में यह बाइक कावासाकी के ट्रेडमार्क ग्रीन कलर में उपलब्ध होगी।