छोटी कारों ने बनाया बड़ा रिकार्ड

वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री ने इस साल को ऑटोमोबाइल क्षेत्र के लिए खास बना दिया। इस साल वाहन क्षेत्र में कई अहम बातें दिखीं, लगभग सभी बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों ने छोटी कारों के मॉडल भारतीय सड़कों पर उतारे। इनमें से कुछ इस साल पर अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। जहाँ महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भारतीय खरीददारों ने अपनी 'परचेसिंग पॉवर' दिखाते हुए एक साथ 50 से ज्यादा मर्सिडीज कार बुक की वहीं मंदी की मार से उबरते आम आदमी ने भी कार के अपने सपने को साकार करते हुए छोटी कारों में जबरदस्त रुचि दिखाई।

शेवर्ले बीट
WD
इस साल जनरल मोटर्स ने एक स्टायलिश कार भारतीय सड़को पर उतारी। शेवर्ले बीट हर दृष्टिकोण से एक अद्‍भुत गाड़ी है जो कि पहली बार चार पहिया वाहन खरीदने वाले को रोमांचित कर देती है। इस गाड़ी का इंजिन 1.2 लीटर पेट्रोल इंजिन है, जो कि 79 बीएचपी पॉवर देता है। इसकी कीमत लगभग 3.93 लाख रुपए है। पढ़े फिएट शेवर्ले बीट का रिव्यू...

मारूति सुजुकी वैगन-आर
PR
भारत में विश्वास का प्रतीक बन चुके मारूति ने इस साल अपनी लोकप्रिय कार वैगन-आर को नए रूप-रंग में प्रस्तुत किया। वर्ष 2010 में मारूति आल्टो के बाद सर्वाधिक बिकने वाली कार रही मारूति वैगन-आर। यह गाड़ी शहर की सड़कों पर चलाने में भी आसान है और अंदर पर्याप्त स्पेस भी है। गाड़ी में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजिन है जो कि 67 बीएचपी पॉवर का है। इसकी कीमत लगभग 3.65 लाख रुपए से शुरू होती है।

निसान माइक्रा
WD
बड़ी कारों के लिए पहचाने जाने वाली निसान ने अपनी छोटी कार माइक्रा पेश की। इस कार का 1198 सीसी वाला 3 सिलेंडर इंजिन इसे 79 बीएचपी की पॉवर देता है। गाड़ी के विभिन्न मॉडलों की कीमत 3.98 लाख से शुरू होती है। जापान की सबसे बड़ी ऑटो निर्माता की बेहद पसंदीदा कार है निसान माइक्रा। इसका लुक बेहद आकर्षक है। इसके अंदर पर्याप्त जगह है और यूजर फ्रेंडली गाड़ी है। इसका डीजल इंजिन एवरेज 23 किमी प्रति लीटर है।
पढ़े निसान माइक्रा का रिव्यू...

स्कोडा येति
PTI
स्कोडा ने भी फेबिया के नए मॉडल के साथ अपनी एसयूवी 'येति' पेश की। 15.8 लाख से लेकर 18 लाख रुपए मूल्य की स्कोडा येटी कार चालकों की पसंद कही जा सकती है क्योंकि इसकी प्रतिस्पर्धी एसयूवीज 20 लाख रुपए तक है। इसका लुक आकर्षक है जो कि इसकी एक अतिरिक्त विशेषता कही जा सकती है। 2.0 लीटर का डीजल इंजिन 140 बीएचपी का पॉवर देता है।


टाटा आरिया
WD
टाटा की सबसे महँगी कार जिसमें बेहद उन्नत तकनीक का इस्तेमाल किया गया है वह है टाटा आरिया। टाटा आरिया के विभिन्न मॉडल्स की कीमत 12 लाख 90 हजार रुपए से लेकर 15 लाख 50 हजार रुपए के बीच है। यदि आप आराम पसंद जीवन कार के भीतर भी चाहते हैं तो आपके लिए सड़क पर चलते-फिरते आलीशान महल की तरह होगी। इसीलिए आप इसकी किसी भी एंगल से इसकी तुलना अन्य एसयूवीज और एमयूवीज जैसे फोर्ड एंडीवर, मारूति ग्रैंड विटारा, टोयोटा इनोवा, होंडा सीआर-वी, शेवर्ले कैप्टिवा और टोयोटा फोर्च्यूनर से कर सकते हैं।
पढ़े टाटा आरिया का रिव्यू...


फोर्ड फिगो
PR
इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में रही फोर्ड की छोटी कार फिगो। फिगो के पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में कई मॉडल उपलब्ध हैं। पेट्रोल कार की इंजिन क्षमता 1196 सीसी है जबकि डीजल इंजिन 1399 सीसी का है। कार के सभी मॉडल 3 लाख 50 हजार से लेकर 5 लाख 30 हजार के बीच है।
पढ़े फिएट फोर्ड फिगो का रिव्यू...


टोयोटा इटियोस
PR
बेंगलुरु के ऑटो एक्सपो 2010 में धूम मचाकर आई टोयोटा इटियोस ने भारतीय कार बाजार की सीडान श्रेणी में हलचल मचा दी। इसकी कीमत 4.96 लाख रुपए से 6.86 लाख रुपए (बेसिक से लेकर अन्य मॉडल) के बीच है। इसके 5 मॉडल टोयोटा इटियोस जे, टोयोटा इटियोस जी, टोयोटा इटियोस जी सेफ्‍टी, टोयोटा इटियोस वी एंड टोयोटा इटियोस वीएक्स, 6 रंगों में उपलब्ध होंगे। टोयोटा का कहना है कि भारतीय ग्राहकों को विशेष तौर पर ध्यान में रखकर इस छोटी कार को बनाने में 2 हजार इंजीनियरों की मेहनत लगी है।
पढ़े फिएट इटियोस का रिव्यू...


फिएट लीनिया टीजेट
PR
भारतीय कार बाजार में मिले उत्साहजनक नतीजों के बाद फिएट मोटर्स ने लीनिया को कुछ नए फीचर्स के साथ एक बार फिर से बाजार टीजेट के रूप में रिलांच किया है। फॉक्‍सवेगन की वेंटो के अलावा होंडा सिटी को टक्‍कर देने के लिए खास तौर पर डिजाइन किया है। कंपनी इस नए टी-जेट इंजन से 207 एनएम टॉर्क के साथ 114 पीएस की पॉवर मिलने का दावा कर रही है जो कि इस सेगमेंट की सभी सिडान से ज्यादा है।
पढ़े फिएट लीनिया टीजेट का रिव्यू...

ारूति स्विफ्ट
ND
भारत की सबसे बड़ी यात्री कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया लि. ने मारूति स्विफ्ट इस वर्ष लांच किया लेकिन कंपनी ने इसका केवल पेट्रोल वर्जन ही तैयार किया है। कार में कई स्मार्ट फीचर्स जोड़े गए जैसे ग्राफिक्स, स्पेशल यूएसबी स्टीरियो और स्पीकर्स, फुटमैट्‍स समेत एक्सटीरियर में भी अनेक चेंजेस किए हैं, कार की कीमत लगभग 4 लाख 83 हजार रुपए है।

मारूति रिट्‍ज जीनस
PR
मारूति रिट्‍ज का स्पेशल लिमिटेड एडिशन मॉडल 'मारूति रिट्‍ज जीनस' इस वर्ष कंपनी ने लांच किया। यह रिट्‍ज वीएक्सआई (पेट्रोल) और रिट्‍ज वीडीआई (डीजल) के विकल्प के तौर पर है। अनेक फीचर्स जुड़ने के बाद लांच हुई मारूति रिट्‍ज में एक नया कलर 'एमरल्ड ब्लू' भी शामिल हुआ है।

हुंडई आई-10
PR
भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई ने हुंडई आई-10 को नए कलेवर में पेश किया। इसमें नया शक्तिशाली इंजिन कंपनी ने लगाया है। इंटीरियर, फ्रंट साइड और बाहरी की ओर भी कई परिवर्तनों के साथ इसे बाजार में उतारा गया है जिसकी कीमत लगभग 3.48 से लेकर 5.91 हजार के बीच है।

हुंडई आई-20
DW
हुंडई आई-20 के दो वेरिएंट्‍स ईरा और स्पोर्ट्‍ज इस वर्ष लांच हुए हैं ‍जो कि पेट्रोल और डीजल दोनों ही रूप में उपलब्ध हैं। ईरा बेस मॉडल है जबकि नई हुंडई आई-20 एस्टा और मैग्ना के बीच सेतु का काम करेगी। इसके नए स्मार्ट फीचर्स जैसे फुल्ली ऑटोमैटिक टेम्प्रेचर कंट्रोल (एफएटीसी) और इन-बिल्ट यूएसबी से सुसज्जित है। आई-20 में ऑडियो रिमोट से जुड़ा स्टी‍यरिंग व्हील और पैसेंजर वेनिटी मिरर (स्पोर्ट्‍स और एस्टा में) जैसे एक्स्ट्रा फीचर्स हैं। आई-20 भारतीय कार बाजार में पहली हैचबैक कार है जिसमें सिक्स स्पीड मैन्यूअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स है।

फॉक्‍सवेगन वेंटो :
ND
जर्मनी के मशहूर कार निर्माता ने भी इस साल भारतीय सड़कों पर अपना दम-खम दिखाया। सीडान क्लास में फॉक्‍सवेगन की वेंटो अपनी श्रेणी की सबसे मजबूत और अलग स्टेटमेंट वाली कार है।
पढ़े फॉक्सवेगन वेंटो का रिव्यू...

वेबदुनिया पर पढ़ें