युवाओं की पसंदीदा बाइक पल्सर के कई मॉडल अब बाजार में उपलब्ध हैं। युवाओं में इस बाइक के रुझान को देखते हुए बजाज ऑटो ने प्ल्सर का नया मॉडल बाजार में पेश किया है। कंपनी के एमडी राजीव बजाज ने इस बाइक को प्रर्दर्शित किया। जेनेक्स 200 एनएस नाम की इस मोटरसाइकिल को जल्दी ही बाजार में उतारा जा सकता है।
नई पल्सर पुरानी से कहीं ज्यादा एडवांस होगी। इस पल्सर में ट्रिपल स्पार्क प्लग का इस्तेमाल किया गया है। जिसकी वजह से इसके पिकअप में भी इजाफा होगा। पल्सर जेनेक्स में लिक्विड कूलिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें छह गियर होंगे। इस बाइक को पहले से ज्यादा स्टायलिश और आरामदायक बनाया गया है।
ट्रिपल स्पार्क प्लग के इस्तेमाल से इसकी ईधन खपत कम होगी। फिलहाल इस बाइक की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन सूत्रों के मुताबिक इसकी कीमत 1 लाख रुपए के अंदर ही रह सकती है।