टोयोटा कैमेट : बच्चों के लिए टोयोटा की कार

टोयोटा ने हाल ही में आयोजित टोक्यो टॉय शो 2012 में पहली बार 'कैमेट' लांच की। इसमें दो वयस्क और एक बच्चा बैठ सकतहै।

FILE
कैमेट का पानी भाषा में अर्थ होता है केयर करना। केयरिंग फॉर अदर्कैयरिंग फॉकार्स।

FILE
इससे आगे बच्चा भी आगे बैठकर ड्राइविंग का आनंद ले सकता है और आप पीछे से कार को हैंडल कर सकते हैं।

FILE
टोयोटा ने इसके दो वर्जन लांच किए हैं। कैमेट सोरा और कैमेट डैची। कैमेट के दोनों मॉडल की लम्बाई 2.7 मीटर, ऊंचाई 1.2 मीटर है।

इमेज साभार : टोयोटा वेबसाइट

वेबदुनिया पर पढ़ें