इस एसयूवी के बारे में कहा जा रहा है कि वर्तमान में क्रासओवर एसयूवी की श्रेणी में यह सबसे सर्वश्रेष्ठ है। इसकी स्ट्रीमलाइन डिजाइन को देखकर यह एहसास हो जाता है कि निश्चित रूप से यह एसयूवी दमदार है। निसान की योजना है कि मुरानो को वह इस वर्ष अक्टूबर तक बाजार में उतारे। इसका मतलब साफ है, अगले महीने इस एसयूवी को बाजार में देख पाएँगे और वह भी पहले अमेरिका में, बाद में इसे अन्य देशों में लाँच करने की योजना है।
* इंजन : वीक्यू 35 डीई- 3.5 लीटर डीओएचसी 24-वॉल्व वी 6 * यह 265 हार्सपॉवर देती है 6000 आरपीएम पर * इसके इन्टेक वॉल्व्स में सीवीटीसीएस (कंटीन्युअस वेरिएबल वॉल्व टाइमिंग कंट्रोल सिस्टम) लगा हुआ है। * फ्रंट व्हील ड्राइव व ऑल व्हील ड्राइव विकल्प मौजूद है। * डबल टिप्ड इरिडियम स्पार्क प्लग लगे हैं। * 12.6 फ्रंट वेंटेड डिस्क ब्रेक है व 12.1 रियर वेंटेड डिस्क ब्रेक है। * 4 व्हील एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, जिसमें एडब्ल्यूडी मॉडल में जी सेंसर भी लगा है। * इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्युशन (इबीडी) * व्हीकल स्पीड सेंसेटिव पावर स्टीयरिंग लगा होता है। * व्हीलबेस 111.2 इंच है।
* इस एसयूवी में निसान एडवांस एयर बैग सिस्टम लगाया गया है। साथ ही ड्राइवर सीट व फ्रंट पैसेंजर सीट में साइड इंपेक्ट सप्लीमेंट एयर बैग्स भी लगे हैं।
* इसके अलावा रुफ माउंटेड कर्टन सप्लीमेंटल एयर बैग्स भी लगे हैं। * व्हीकल डायनॉमिक कंट्रोल व ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम। * टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम। * एलएटीसीएच प्रणाली (लोअर एंकर्स व बच्चों के लिए टीथर्स)। * एंटरटेनमेंट।
* निसान डीवीडी एंटरटेनमेंट सिस्टम, जिसमें 9 इंच का कलर मॉनीटर, डीवीडी प्लेयर, रिमोट कंट्रोल एक वायरलैस हेडसेट लगा है।